rajasthanone Logo
SI Bharti: राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब आरपीएससी के सदस्य मंजू शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

SI Bharti: एसआई भर्ती पेपर लीक के मामले में हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी और निजी जीवन पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने के लिए समर्पित किया है। 

स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला 

राज्यपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ कोई जांच न होने और किसी भी मामले में आरोपी न होने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया में हुए हालिया विवाद की वजह से व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा दोनों पर प्रभाव पड़ा है। आपको बता दें कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। 

हाई कोर्ट का फैसला 

पेपर लीक का मामला राजस्थान में एक चर्चित विवाद रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा पूर्व आरपीएससी सदस्य रामूराम राय का सहित 23 को जमानत दे दी गई है। हालांकि 30 बाकी आरोपी उम्मीदवारों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। 

आरोपियों का कहना है कि चालान पहले से ही पेश किया जा चुके हैं। साथ ही कोई भी जांच लंबित नहीं है और कई लोग पहले ही लंबा समय जेल में बिता चुके हैं। दूसरी तरफ विशेष अभियोजक अनुराग शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि आरोपियों ने भर्ती प्रक्रिया की गोपनीयता का भी उल्लंघन किया है जिस वजह से आरोपों की गंभीरता पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें- SI Bharti Paper Leak: सीएम भजनलाल ने एसआई भर्ती को लेकर दिया बयान, किसी को नहीं छोड़ूंगा

5379487