SI Bharti Paper Leak: टोंक जिले के टोडारायसिंह में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एसआई भर्ती के रद्द होने पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसआईटी गठित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एसआई परीक्षा पर अदालत के फैसले के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल को गठित किया है। उन्होंने बड़े राजनीतिक संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जांच पूर्व मुख्यमंत्री के पीसीओ तक पहुंच गई है और बड़े मगरमच्छ भी जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसी को छोड़ नहीं जाएगा।
राजस्थान बनेगा बिजली बेचने वाला राज्य
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "मैं आलू से सोना बनाने का दावा नहीं कर सकता। लेकिन मैं यह आश्वासन जरूर दे सकता हूं कि अगर किसानों के पास पानी है तो वह धरती से सोना उगा सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार किसानों को न केवल अन्नदाता बल्कि ऊर्जादाता बनाने के लिए भी प्रतिबंध है। भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान जल्द ही बिजली खरीदने के बजाय बेचने वाला राज्य बन जाएगा।
ईश्वर राजस्थान के विकास में साथ दे रहा है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकासात्मक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध में जितना पानी भरा है उससे कहीं ज्यादा पानी छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति की कृपा से ही संभव हो पाया है । वहीं, पश्चिमी एवं दक्षिणी राजस्थान के लिए माही बांध को जवाई बांध से जोड़ने और अन्य जिलों के लिए ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर बांध से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पशुपालकों के लिए सरकार गोपाल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवा रही है।
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप
मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह 5 साल में वह सब हासिल नहीं कर पाए जो उनके प्रशासन ने सिर्फ डेढ़ साल के अंदर कर लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के अलावा कुछ भी नहीं किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार पहले ही विकास और कल्याण के उद्देश्य से 20 से ज्यादा योजनाएं लागू कर चुकी है।
यह भी पढ़ें...Phalodi Education: अब विद्यार्थीयों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा, सीख पाएंगे 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स व कोडिंग, जानें कैसे