Free Travel Fare For Students: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। सरकारी स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए सरकार ने नई पहल कर रही है। जिसमें सरकार ने हाल ही में 1 किलोमीटर दूर से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की है। जिसमें सरकार द्वारा विद्यार्थियों को किराया दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह योजना क्लास 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए लागू की गई है।
कक्षा 9वीं और दसवीं की केवल छात्राएं उठा पाएंगी लाभ
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकला यादव का कहना है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षण निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ क्लास एक से आठ तक के सभी विद्यार्थी और कक्षा 9वीं और दसवीं की केवल छात्राएं उठा पाएंगी। साथ ही आपको बता दें कि इस योजना के तहत घर की दूरी के मुताबिक ही विद्यार्थियों के खातों में राशि जमा की जाएगी।
जानें कितनी मिलेगी राशि
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के घर के आसपास एक किलोमीटर की दूरी पर कोई सरकारी प्राथमिक विद्यालय नहीं होना चाहिए और अगर वह सरकारी स्कूल जाने के लिए एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करते हैं तभी उन्हें प्रति उपस्थिति दिवस पर ₹10 दिए जाएंगे। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को जिनका घर स्कूल से 2 किलोमीटर की दूरी पर है उन्हें ₹15, कक्षा 9 और दसवीं की बालिकाओं को जिनके घर 5 किलोमीटर की दूरी पर है उन्हें ₹20 प्रति उपस्थिति दिवस पर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Education: राजस्थान बना ऑन डिमांड परीक्षा कराने वाला पहला राज्य, जानें क्या रहेगा पूरा सिस्टम
कक्षा 1 से 8 तक के छात्राओं को पूरे साल में अधिकतम ₹3000 और कक्षा 9 से 10वीं की बालिकाओं को अधिकतम 5,400 तक की राशि दी जाएगी।आपको बता दें कि यह ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में पढ़ने वाली उन छात्राओं के लिए है जिनके स्कूल घर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है।