rajasthanone Logo
Diwali Holidays: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दीवाली की छुट्टियों में शिक्षा विभाग द्वारा बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं क्या है नया शेड्यूल।

Diwali Holidays: राजस्थान में शिक्षा विभाग  मैं बड़ा फैसला लिया है। जहां सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की दिवाली की छुट्टियों में बदलाव किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को नई तरीकों के मुताबिक तैयारी करनी होगी। आपको बता दें कि पहले दिवाली की छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होनी थी। जिसे बदलकर अब 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कर दिया गया है। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश पर छुट्टियों में बदलाव किया गया
वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश पर छुट्टियों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही सीताराम ने आगे बताया कि शासन सचिव को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि शिविरा पंचांग में 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट निर्धारित है। वहीं मध्यावधि अवकाश में संशोधन होने पर सेकंड टेस्ट भी 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Sanskrit Education Department: बिना किताब के नाटकीय कला से छात्रों को पढ़ाया जाएगा संस्कृत, अनुच्छेद 370 को भी किया शामिल

छुट्टियों के दिनों में कोई कमी नहीं
आपको बताते चलें कि छुट्टियों की तारीखों में बदलाव किया गया है। वहीं छुट्टियों के दिनों में कोई कमी नहीं है। पहले भी छुट्टियां 12 दिन की थी और अभी भी छुट्टियां 12 दिन की ही हैं। 12 अक्टूबर को रविवार है ऐसे में स्कूल 11 अक्टूबर तक ही होगा। वहीं 25 अक्टूबर को शनिवार के दिन से स्कूल फिर से शुरू हो जाएंगे।

5379487