rajasthanone Logo
RTE Admission Process: पहली बार दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते से आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

RTE Admission Process: शिक्षा विभाग द्वारा इस बार आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पहली बार दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते से आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे में विभाग का मानना है कि इससे अभिभावकों को स्कूल चुन्ने और दस्तावेज तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो सकती है।

1 अप्रैल से निजी स्कूलों में विद्यालय की छात्रों की पढ़ाई शुरू

जल्दी  प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से 1 अप्रैल से निजी स्कूलों में विद्यालय की छात्रों की पढ़ाई शुरू की जा सकेगी। वहीं आरटीई के लिए आवेदन की मार्च अप्रैल में शुरू होते थे। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई मई या जुलाई में शुरू होती थी। जिससे उनको एक या दो महीने की पढ़ाई का नुकसान होता था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंड का शुरू हुआ कहर, अगले कुछ दिनों में टूटेगा सारा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शिक्षा संकुल में प्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया।

5379487