rajasthanone Logo
Rajasthan Anganwadi Teacher News: कक्षा 1 में जाने के लिए तैयार करने के लिए बच्चों को आंगनबाड़ी में अब सरकारी टीचर्स पढ़ाएंगे। जिसमें महिला शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी। जानें पूरी खबर।

Rajasthan Anganwadi Teacher News: सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब 5 से 6 साल के बच्चों को डेढ़ घंटे के लिए पढ़ाने का जिम्मा सरकारी स्कूलों की टीचर्स को सौंपा जाएगा। वहीं महिला शिक्षक को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। 

कक्षा 1 में जाने के लिए तैयार करने के लिए की जा रही ये व्यवस्था
आपको बता दें कि यह व्यवस्था बच्चों को कक्षा 1 में जाने के लिए तैयार करने और स्कूल के वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए की जा रही है। बच्चे सहज महसूस करें इसके चलते महिला शिक्षक को प्राथमिकता दी रही है। इसी क्रम में ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र आसपास के स्कूल में ही स्थापित किए जा चुके हैं। जो बिल्डिंग के अभाव में वहां शिफ्ट नहीं हो रहे हैं,वह आने वाले समय में जल्दी शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने समस्त जिला अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी में 5 से 6 साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स का चयन करें। साथ ही महिला शिक्षक को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali Holidays: दीवाली की छुट्टियों का कैलेंडर बदला, छात्रों और शिक्षकों को करनी होगी नई प्लानिंग, जानें नया शेड्यूल

डेढ़ घंटा पढ़ाया जाएगा 
हर रोज टीचर्स बच्चों को डेढ़ घंटा पढ़ाएंगे। महिला शिक्षक को प्राथमिकता देने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि टीचर्स का बच्चों के साथ संवाद मित्रतापूर्ण होना चाहिए। इसकी मॉनिटरिंग संस्था प्रधान द्वारा की जाएगी। ऐसा करने से बच्चों को स्कूल जैसे माहौल मिलेगा। टीचर्स बच्चों को डेढ़ घंटा पढ़ाएंगे जिसमें वह आधा घंटे किलकारी और उमंग पुस्तक को पढ़ाएंगे और 1 घंटा पुस्तक पढ़ाएंगे।

5379487