Brij University Courses: पर्यटन को नई दिशा दिलाने के लिए ब्रज विश्ववविद्यालय ने रीजनल और इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है जल्दी में कोरियन और स्पेनिश भाषा में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि विदेशी भाषाओं की पढ़ाई से छात्रों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वहीं केवलादेव, घना पक्षी बिहार, मथुरा वृंदावन,आगरा आने वाले फॉरेनर्स को भी सुविधा होगी।
रोजगार में मिलेंगे नए अवसर
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो त्रिभुवन शर्मा द्वारा बताया गया की पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, टूर गाइडिंग के छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत फायदेमंद होंगे। वहीं कई बार इन कोर्स के छात्राओं को भाषा न आने की वजह से बात करने में दिक्कत होती है जिससे उनके करियर पर भी फर्क पड़ता है। ऐसी में इन कोर्स के शुरू होने से छात्रों के लिए आसानी होगी और रोजगार में भी नए अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- SI Bharti Paper Leak: सीएम भजनलाल ने एसआई भर्ती को लेकर दिया बयान, किसी को नहीं छोड़ूंगा
इस साल के अंत तक कोर्स शुरू हो जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ऑफ स्टडीज जल्दी सिलेबस अप्रूवल होने के बाद गैस फैकल्टी को आमंत्रण किया जाएगा और इस साल के अंत तक कोर्स शुरू हो जाएगा। यह कोशिश क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अहम साबित होगी।