rajasthanone Logo
जे Rajasthan Marriage Rituals: राजस्थान के श्रीमाली समाज में शादी का एक अनोखा रिवाज है, जिसमें दूल्हे से पहले निमंत्रण के लिए दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर ससुराल जाती है।

Rajasthan Marriage Rituals: राजस्थान में हर समुदाय अपनी परंपरा और मान्यताएं होती है, जिनको वो पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते हुए आ रहे है। यहां की संस्कृति का हिस्सा राजस्थान की ये शादी की परंपराएं है, क्योंकि इनको निभाएं जाने की अनोखा तरीका ही यहां के शादी में शामिल होने के लिए लोगों के मन में रूचि पैदा करते है। 

दुल्हन बैठती है घोड़ी पर

आपने दूल्हे को अक्सर घोड़ी पर बारात ले जाते हुए, जो की सामान्य बात है लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीमाली समाज में एक ऐसी परंपरा है जो समाज के लिए एक संदेश देती है क्योंकि इस परंपरा में शादी से पहले दुल्हन अपने परिवार के साथ घोड़ी पर बैठकर दूल्हे के घर शादी का आमंत्रण लेकर आती है।

दुल्हन देकर आती है शादी का आमंत्रण

राजस्थान इस समाज में दुल्हन को साड़ी पहनाकर अच्छे से तैयार करके दूल्हे के घर ले जाया जाता है, जिसमें सबसे अद्भूत बात तो ये है कि जब दुल्हन दूल्हे के घर शादी का आमंत्रण देने जाती है तो घोड़ी पर बैठकर जाती है। 

राजस्थान में एक तरफ घूघंट, कन्याभूर्ण हत्या, बाल विवाह और आटा साटा जैसी प्रथाओं की वजह से राजस्थान को अलग ही नजरीए ही से देखा जाता है, वहीं लोग केवल राजस्थान को एक ही पहलु को जाना है। क्योंकि दूसरा पहलू में श्रीमाली समाज जैसी एक ऐसी परंपराएं आती है, जो राजस्थान की वर्तमान स्थिति को दर्शाती हैं।

इस परंपरा की मान्यता

इस परंपरा को निभाए जाने का पीछे का कारण ये था कि यहां के लोग इस परंपरा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण  को बढ़ावा देना, महिलाओं को अपनी प्रत्येक परंपरा में पुरुषो के समान करना है। इस परंपरा में जब दुल्हन जब दूल्हे के घर जाती तो है दूल्हे पक्ष की तरफ से उसका और उसके परिवार का स्वागत किया जाता है।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान की अनोखी परंपरा...ढोल-नगाड़ों से करते हैं बरगद-पीपल की शादी, ग्रामीण बनते हैं बाराती 

5379487