Kota News: मुकेन्द्रा हिल्स टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के चलते वन विभाग द्वारा नई तैयारी शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में अब जल्द पर्यटक दौलतगंज से प्रवेश करके नए गराड़िया से लेकर रथकांकड़ा तक का सफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द इसे आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। खबरों की मानें को जनवरी महीने से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
पर्यटकों को खासकर सुबह और शाम मिलेगा
ऐसे में नए रूट से न सिर्फ खूबसूरत घाटियां और पहाड़ों का नजारा ले सकेंगे, बल्कि वन्यजीवों को देख सकते हैं। विभाग के मुताबिक इस मार्ग पर टाइगर, तेंदुआ, भालू, सांभर और नीलगाय जैसे वन्यजीवों की अच्छी-खासी संख्या पाई जाती है। ये जानवर देखने का मौका पर्यटकों को खासकर सुबह और शाम मिलेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुकेन्द्रा टाइगर रिजर्व में बाघों को शिफ्ट करने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही एक्सपर्ट की टीम मुकेन्द्रा पहुंचेगी और यहां बाघों को सुरक्षित स्थानांतरित करने की तैयारियों का निरीक्षण करेगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में स्लीपर बस ऑपरेटरों की हड़ताल, आधी रात से थमे 8 हजार बसों के पहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके शुरू होने जाने के बाद स्थानीय पर्यटन को काफी लाभ होगा और साथ ही आसपास के गांवों में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। इसके साथ ही वन्यजीव संरक्षण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में यह अहम भूमिका निभाएगा।










