Sriganganagar Airstrip Expansion : श्रीगंगानगर को जल्द मिलने वाली है बेहतर हवाई सुविधा की सौगात। राजस्थान सरकार ने लालगढ़ एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए अपने बजट में 7.5 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया है। इस रकम का उपयोग एयर ट्रिप व चहारदीवारी बनवाने के साथ हवाई पट्टी पर यात्रियों की सुविधा के लिए और नए कार्य का विस्तार किया जाएगा। दरअसल विमानों के टेक ऑफ के लिए हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने के लिए उसके आस-पास पर्याप्त जगह न होने के कारण इसके विस्तार को लेकर संदेह वाली स्थिति थी।

एयर स्ट्रीप की लंबाई 1600 मीटर की गई

हवाई पट्टी के विस्तार के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण एयर स्ट्रीप की लंबाई को 1300 मीटर से बढ़ाकर 1600 मीटर कर दिया गया है। अब ये एटीआर 72-600 व एटीआर 42-600 की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए उपयुक्त हो गई है। इसी कारण अब वर्तमान जगह पर ही हवाई पट्टी के विस्तार को हरी झंडी दिखा दी गई है। एयर स्ट्रीप की लंबाई 1600 मीटर हो जाने से अब हवाई पट्टी के आस-पास 300 मीटर से ज्यादा जगह उपलब्ध है।

कई सालों से रुकी पड़ी थी योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लालगढ़ हवाई पट्टी के विस्तार की योजना पिछले लगभग 4 सालों से रुकी हुई थी। भाजपा सरकार के वक्त एक बार हवाई सेवा की शुरुआत तो हुई, लेकिन वो सिर्फ एक महीने में ही थम गई। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने हवाई पट्टी को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाई, ताकि उड़ानें फिर से शुरू की जा सकें। जिसका भी क्रियान्वयन नहीं हो सका। जिसको अब भाजपा सरकार ने मंजूरी दी है।

विस्तार से मिलेगा लाभ

इस एयरस्ट्रिप के तैयार होने के बाद यात्रियों को भी अब बीकानेर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अभी यहां सिर्फ छोटे आकार के विमान ही उतर रहे हैं। हवाई पट्टी के विस्तार के बाद 50-70 सीट वाले विमान भी यहां से उड़ान भर सकेंगे। हवाई पट्टी के विस्तार के बाद श्री गंगानगर जिले के यात्री भी विमान सेवा का लाभ उठा सकेंगे। 

विमानों के टेक ऑफ के लिए संभावित लंबाई

ACR 42-600 विमान जिसमें लगभग 50 यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है। इस विमान को उड़ान भरने के लिए करीब 1100 मीटर लंबी हवाई पट्टी की जरूरत होती है, ताकि यह बिना किसी जोखिम के सुरक्षित तरीके से उड़ान ले सके। एटीआर 72-600 जैसे विमान को सुरक्षित उड़ान भरने के लिए लगभग 1350 मीटर लंबी रनवे की जरूरत होती है। जिससे यह सुरक्षित टेक-ऑफ सुनिश्चित कर सके। इसकी बेसिक टेक-ऑफ दूरी 1333 मीटर है, जो कुछ मॉडलों में अधिक हो सकती है। ऊंचाई और गर्म मौसम में यह दूरी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें...Indian Railways: जयपुर जंक्शन पर इस माह कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रद्द, जानिए कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल