Jaipur Helicopter Joy Ride : इस तीज जयपुर वासियों को एक खास तोहफा मिलने वाला है। तीज के मौके को खास बनाने के लिए जयपुर में हेलिकॉप्टर जॉय राइड सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इस तीज के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इससे बेहतर आपके लिए कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। कम बजट में हेलीकॉप्टर राइड करवा सकते हैं। पहली बार आम लोग हेलीकॉप्टर में बैठकर गुलाबी नगरी की खूबसूरती को निहार सकते हैं। 26 और 27 जुलाई को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत कराई जाएगी। इसकी शुरुआत सिरसी रोड स्थित अलंकार कॉलेज में की जाएगी। पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार डक करेंगे।
हेलीकॉप्टर में बैठने का सिर्फ दो दिन का मौका
इस राइड का आनंद कोई भी अपने फैमिली या फ्रेंड के साथ आकर ले सकता है । 26 जुलाई सुबह करीब 10 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी। जो शाम 4 बजे तक चलेगी। वही 27 जुलाई को दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक हेलिकॉप्टर जॉय राइड चलेगी। इसके बाद इसको बंद कर दिया जाएगा। एवन हेलीकॉप्टर कंपनी और नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से यह राइड करवाई जाएगी। हेलिकॉप्टर जॉय राइड के जरिए जयपुर के किले महलों और प्राकृतिक खूबसूरती को देख सकते हैं।
जानें हेलीकॉप्टर राइड का किराया
हेलिकॉप्टर की यह राइड करीब पांच से सात मिनट की होगी, जिसकी प्रति व्यक्ति कीमत 6999 रुपए रखी गई है। इस दौरान सिरसी रोड और वैशाली नगर क्षेत्र का नजारा देख सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति 14999 रुपए खर्च करता है तो उसे लगभग बारह से पंद्रह मिनट की हेलिकॉप्टर राइड का अनुभव मिलेगा। इस दौरान वह नाहरगढ़, जल महल और पुरानी जयपुर सिटी की खूबसूरती को आसमान से देख सकेगा। खास बात यह है कि राइड के साथ फ्री फोटोशूट की सुविधा भी दी जाएगी।