Rajasthan To Puri: भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल अब श्रीगंगानगर और पुरी के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन सेवा को शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 20471 रविवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से शुरू हुई।
श्रीगंगानगर स्टेशन से हुई शुरुआत
इस ट्रेन के शुरू होने के बाद रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल हो गया था। दरअसल यहां पर ध्वजारोहण देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री आए थे। श्रद्धालु इस खुशी को दर्शा रहे थे कि अब विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के पवित्र शहर पुरी से सीधा रेल संपर्क जुड़ गया है।
ट्रेन का समय और समय सारणी
इस नई सेवा को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही शुरू किया गया है। यह ट्रेन हर रविवार दोपहर श्रीगंगानगर से रवाना होगी और मंगलवार को पुरी पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या 20472 हर बुधवार सुबह 6:35 पर पूरी से रवाना होगी और शुक्रवार को 2:05 पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
मार्ग और प्रमुख पड़ाव
यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण जंक्शन से होकर गुजरेगी। यह मार्ग राजस्थान को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रास्ते से ओडिशा से जोड़ेगा। पड़ाव कुछ इस प्रकार हैं:
राजस्थान: करणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, लालगढ़ जंक्शन, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर और सवाई माधोपुर
मध्य प्रदेश: गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा
छत्तीसगढ़: शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर
ओडिशा: झारसुगुड़ा, संबलपुर, अंगुल, ढेंकनाल, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
रेलवे अधिकारी द्वारा इस नई सेवा के शुभारंभ को लेकर आशा व्यक्त की गई है। उनका कहना है कि यह ट्रेन न केवल भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए यात्रा को और ज्यादा सुविधाजनक बनाएगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
इस सुविधा के बाद श्रद्धालुओं को श्रीगंगानगर से पुरी तक कई बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद श्रद्धालुओं की परेशानी कम होगी और समय की भी बचत होगी।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट