Rajasthan Railway Update: सीकर से रेल यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि सीकर के रास्ते चलने वाली श्रीगंगानगर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन गुरुवार श्रीगंगानगर से 11:00 बजे की बजाए सुबह 5:00 चलेगी। यह ट्रेन 6 घंटे की देरी से चलेगी। इस ट्रेन का समय सुबह 6:45 था, जो कल दोपहर 12:15 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी।
कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशी किरण की मुताबिक अजमेर मंडल के मदार पालनपुर रूट पर सोमेसर और जवाली स्टेशन के बीच ब्रिज संख्या 613 और आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रहेंगे। ऐसे में इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
जानें श्रीगंगानगर - बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का नया समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर की रात 11:00 बजे श्रीगंगानगर से चलने वाली श्रीगंगानगर - बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 5 दिसंबर की सुबह 5:00 श्रीगंगानगर से चलेगी। जो 6:45 की बजाय दोपहर 12:15 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Farmer News: राजस्थान में रबी बुवाई लगभग पूरी, पर गेहूं पिछड़ रहा; सरसों-चना-जौ में रिकॉर्ड प्रगति
यह ट्रेन यहां पर 11 मिनट के लिए रुकेगी। इसके बाद 12:26 पर ट्रेन यहां से रवाना हो जाएगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 2:28 पर जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी और तकरीबन ने 21 मिनट के लिए रुकेगी। इसके बाद 2:49 पर रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9:50 पर मुंबई बांद्रा टर्मिनस ट्रेन पहुंचेगी।










