rajasthanone Logo
Rajasthan Transport Department: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर परिवहन विभाग की तरफ की ओर से आईटीएमएस कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि 165 किलोमीटर के दायरे में 12 पॉइंट पर आईटीएमएस कैमरे लगाए जाएंगे।

Rajasthan Transport Department: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर परिवहन विभाग की तरफ की ओर से आईटीएमएस कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि 165 किलोमीटर के दायरे में 12 पॉइंट पर आईटीएमएस कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इनसे वाहनों का मैक,कलर, स्पीड और नंबर प्लेट रिकॉर्ड हो सकेगा।

हर रोज लोकेशन बदली जाएगी

आपको बता दें कि निर्धारित गति से अगर कोई गाड़ी तेज चलाता है या लेन सिस्टम तोड़ता है ऐसे में तुरंत कंट्रोल रूम में अलर्ट आएगा। वहीं 12 पॉइंट के अलावा चार मोबाइल वैन पर भी लगेंगे। जिनकी हर रोज लोकेशन बदली जाएगी। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश द्वारा बताया गया की प्रथम फेज में शाहजहांपुर से दौलतपुरा तक 12 थाना इलाके में 12 पॉइंट पर आईटीएमएस कैमरे लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bikaner To Delhi : सिर्फ 6 घंटे में बीकानेर से दिल्ली कैंट पहुंचेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस, आम यात्री 28 सितम्बर से सफर करेंगे

कैमरों के लिए अलग रूम बनाया जाएगा

हर एक पॉइंट पर हाईवे को सभी लेने को कवर किया जाएगा। इन कैमरों के लिए अलग रूम बनाया जाएगा। वहीं प्रथम फेस में शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड़,पनियाला, कोटपुतली,सुरंड, प्रागपुरा,शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी और दौलपुर में लगाए जाएंगे।

5379487