rajasthanone Logo
Rajasthan Bus Fare: रोडवेज के बढ़े किराए की वजह से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोज यात्री और कंडक्टर के बीच टिकट की कीमतों को लेकर लड़ाईयां हो रही हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Bus Fare: राजस्थान रोडवेज के बस किराए में वृद्धि के बाद दैनिक यात्रियों और कभी-कभार आने वाली यात्रियों की जेब पर असर पड़ रहा है। बिना किसी पूर्व प्रचार के लागू की गई इस बढ़ोतरी के वजह से अब रोज यात्रियों और कंडक्टरों के बीच टिकट की कीमतों को लेकर बहस छिड़ जाती है। 
 
जयपुर-टोंक किराए में हुई वृद्धि 

आपको बता दें कि जयपुर-टोंक का बस किराया ₹10 बढ़ चुका है। इसी के साथ कोटा-सवाई माधोपुर के किराए में भी उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल किराए में वृद्धि बस के प्रकार के मुताबिक की गई है। अगर बात करें साधारण बसों की तो किराया 95 पैसे प्रति किलोमीटर के रूप में बढ़ा है। इसी के साथ एक्सप्रेस और मेल बसों का किराया ₹1 प्रति किलोमीटर के रूप में बढ़ाया गया है। वहीं सेमी डीलक्स बस का किराया 1.10 से बढ़ा है तो डीलक्स बस  ने 1.70 की वृद्धि की है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ऐसी में सुपर लग्जरी बस का किराया भी ढाई रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ गया है।  आपको बता दें कि 5 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए वयस्कों को₹5 ही देने होंगे और बच्चों के लिए यह किराया ढाई रुपए ही रहेगा।

यात्रियों ने जताई नाराजगी 

किराए में हुई इस वृद्धि के बाद रोजाना यात्रा करने वाले आम यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कई लोग इस फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कंडक्टर और यात्रियों के बीच रोज झड़प देखने को मिल रही है। 

रोडवेज अधिकारियों ने फैसले का किया बचाव 

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि डीजल और रखरखाव की बढ़ती लागत की वजह से यह बढ़ोतरी की जा रही है। सेवाओं को और भी गुणवत्तापूर्ण और स्थिर बनाने के उद्देश्य से इस कदम को उठाया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किराए में हुई बढ़ोतरी की वजह से आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट

 

5379487