rajasthanone Logo
Rajasthan Roadways Bus Fare: राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में अब वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन इसका प्रभाव सिर्फ नकारात्मक ही नहीं पड़ा बल्कि प्राइवेट बसों को इससे फायदा होने जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे।

Rajasthan Roadways Bus Fare: राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा अब महंगी हो चुकी है क्योंकि परिवहन विभाग ने अलग-अलग श्रेणियां की स्टेज कैरिज बसों के किराए में 30%  तक की वृद्धि को मंजूरी दी है।  आपको बता दें इस कदम के बाद रोडवेज प्रशासन ने सभी श्रेणियां के किराए में 10% की वृद्धि को लागू कर दिया है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसका प्रभाव किन लोगों पर सकारात्मक तरीके से पड़ेगा और किन पर नकारात्मक। 

जयपुर दिल्ली रोड पर नया किराया 

सबसे पहले हम आपको बता दें कि जयपुर दिल्ली वोल्वो एक्सप्रेस का किराया अब 790 से बढ़कर 870 कर दिया गया है। इसी के साथ एसी डीलक्स बस का किराया भी 640 से बढ़कर 707 हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साधारण एक्सप्रेस और डीलक्स बसों के किराए में 10% की वृद्धि देखने को मिली है। नकारात्मक प्रभाव राज्य के भीतर और बाहर के अधिकांश लोकप्रिय रूटों पर यात्रा करने वाली यात्रियों पर पड़ रहा है। 

निजी बस संचालकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

राजस्थान रोडवेज बसों के किराए में हुई बढ़ोतरी के बाद अब सबसे ज्यादा फायदा निजी बस संचालकों को होने जा रहा है। दरअसल उन्होंने भी अपने किराए को बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर आसान शब्दों में समझाएं तो निजी संचालक पहले ही बिना किसी सत्र किराया नियम के काम करते हैं और अक्सर यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है‌ अब हलिया हुई बढ़ोतरी के साथ यात्रियों को सरकारी और निजी दोनों बसों में ज्यादा किराए का सामना करना पड़ेगा। 

नए बस किराए का विवरण

आपको बता दें की साधारण बस हर यात्री 95 पैसे प्रति किलोमीटर लेगी। इसके अलावा एक्सप्रेस/ मेल बसें प्रति यात्री एक रुपए प्रति किलोमीटर , सेमी डीलक्स बसें प्रति यात्री ₹1.10 प्रति किलोमीटर,  डीलक्स बसें प्रति यात्री 1.70 प्रति किलोमीटर, एसी बसें प्रति यात्री 2.50 प्रति किलोमीटर रुपए लेंगी। 

इसके अलावा 5 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए वयस्कों के लिए न्यूनतम किराया ₹5 और बच्चों के लिए ढाई रुपए लागू रहेगा। 

यात्रियों पर नकारात्मक प्रभाव 

आपको बता दें की किराया वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान रोडवेज पहले से ही घाटे में चल रही है। इस वृद्धि का उद्देश्य ईंधन और रखरखाव जैसी परिचालन लागतों को पूरा करना है।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Roadways: जयपुर से दिल्ली बस किराए में बढ़ोतरी, जानें अब सफर के लिए कितने चुकाने होंगे रुपये

5379487