Rajasthan Roadways: राजस्थान में परिवहन विभाग के द्वारा एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। जिसमें कई जगहों की बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। इस घोषणा का सीधा असर आम जनता की जेब पर देखने को मिलेगा। बसों का किराया बढ़ाया जाने से जो लोग बसों में कम किराए में सफर करते थें। उनकी आमदनी पर अधिक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि अब यात्रियों को पहले से अधिक किराया देने पड़ेगा।
स्टेज कैरिज बसों का बढ़ा किराया
राजस्थान में परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज की बसों का किराया बढ़ा दिया है। इन बसों की विभिन्न कैटेगरी में 10- 30 फीसदी किराए में इजाफा किया गया है। बता दें कि इन बसों के किराए में इजाफा किए जाने से लोगों को अब पहले की तुलना में अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा। जिस वजह से उनकी आमदनी पर असर पड़ेगा।
किराया बढ़ने के बाद भी अन्य राज्यों से कम
राजस्थान में रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बसों के किराया बढ़ाए जाने के संबंध में बताया कि रोडवेज बसों के किराए में 9 साल के बाद बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं किराया बढ़ाया जाने के बाद भी पड़ोसी राज्यों से अभी भी किराया कम है।
जयपुर- दिल्ली के अलावा अन्य बसों का बढ़ा किराया
परिवहन विभाग ने जयपुर से दिल्ली की ओर रवाना होने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले जयपुर से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस में 750 रुपए किराया लगता था, लेकिन अब 825 रुपए देने होंगे। वहीं जयपुर- दिल्ली की एसी डीलक्स बसों में पहले 540 से बढ़ाकर 595 कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई और बसों के किराए में बढ़ोतरी में इजाफा किया गया है।
अन्य बसों का किराया
जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली एसी डीलक्स बस के किराए को 1404 रुपए से बढ़ाकर 1540 रुपए किराया कर दिया है। वहीं जयपुर से शिमला के लिए 2070 से 2275 रुपए, जयपुर से जोधपुर 740 से बढ़ाकर 815 रुपए किराया कर दिया गया है। इसके साथ ही उदयपुर की बस का 810 से बढ़ाकर 890 रुपए किराया कर दिया है। बता दें कि जयपुर से जाने वाली अहमदाबाद, कोटा, आगरा, पिलानी, हनुमानगढ़, सांगरिया और बीकानेर के साथ अलीगढ़ की बसों का भी किराया बढ़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़े:- Free Bus Facility: रक्षाबंधन पर सीएम भजनलाल ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, दो दिन रोडवेज बस में होगी मुफ्त यात्रा