rajasthanone Logo
Lalkuan-Rajkot Special Train: 30 जून से लालकुआं-राजकोट तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसकी कनेक्टिविटी जयपुर मार्ग से होकर गुजरेगी। 

Lalkuan-Rajkot Special Train: राजस्थान रेलवे में कई राज्यों की कनेक्टिविटी आती है, जिससे राजस्थान के लोगों को फायदा मिलता है। राजस्थान के सीमावर्ती राज्यों की रेलवे के अक्सर मार्ग राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरते है। जिस वजह से अन्य राज्यों की रेलवे लाइनों की सुविधा राजस्थान के सीमावर्ती जिलों को मिलती है।

लालकुआं-राजकोट से स्पेशल ट्रेन

राजस्थान में गुजरात के शहर लालकुआं-राजकोट तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो जयपुर के रेलवे लाइन से होकर गुजरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा की सुविधा अब गुजरात के साथ गुलाबी नगरी यानी की जयपुर के लोगों द्वारा भी की जा सकेगी।

गुजरात से उत्तराखंड की डायरेक्ट कनेक्टिविटी

गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को मध्य नजर रखते हुए, रेलवे विभाग ने लालकुआं-राजकोट तक वीकली एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन को 29 जून तक शुरू किया जाएगा, जिसमें 7 ट्रिप होंगी। इस ट्रेन से जयपुर के यात्री भी इस ट्रेन के जरिए उत्तराखंड तक की यात्रा आराम से कर सकते हैं। क्योंकि इस ट्रेन की डायरेक्ट कनेक्टिविटी गुजरात से उत्तराखंड की है।

ट्रेन का समय

वीकली चलने वाली इस ट्रेन के बारे में पीआरओ कमल जोशी ने बताया कि ट्रेन 05045 लालकुआं से महीने के प्रत्येक रविवार दोपहर 1:10 से चलते हुए सोमवार रात 12:35 तक जयपुर पहुंचेगी, जो जयपुर से होते हुए शाम के 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। 

वहीं लौटते समय ट्रेन नंबर 05046 से राजकोट से 19 मई से 30 जून तक हर रात सोमवार को 10:30 से मंगलवार की शाम 4:25 तक जयपुर पहुंचेगी और इसके बाद बुधवार की सुबह 4:05 तक लालकुआं पहुंच जाएगी।

ट्रेन के कोच और स्टेशन

इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी और 10 स्लीपर हैं। इसके साथ ही ये स्पेशल ट्रेन 37 स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी।

इसे भी पढ़े:- Namo Bharat Train: अब दिल्ली से राजस्थान तक का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

5379487