rajasthanone Logo
Train Route Change: तकनीकी कार्य के चलते कोटा पर 25 दिन तक 4 ट्रेनें नहीं रुकेंगी। इन ट्रेनों का ठहरान सोगरिया स्टेशन पर रहेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Train Route Change: राजस्थान के कोटा से गुजरने वाले यात्रियों की सुविधा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर चल रहे पूर्ण निर्माण काम के कारण 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ट्रेनों का ठहराव स्थाई रूप से कोटा से हटा दिया है। अब आने वाले 25 दिनों तक ये ट्रेनें कोटा की जगह सोगरिया स्टेशन पर रुकेंगी। 

तकनीकी कार्य की वजह से रूट बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि भोपाल -जोधपुर और जबलपुर- अजमेर ट्रेनों का मार्ग 10 सितंबर से बदल दिया गया है। ऐसे ही जोधपुर-अजमेर और अजमेर -जबलपुर ट्रेन का भी मार्ग बदल गया है। तकनीकी कार्य की वजह से यह चारों ट्रेन 4 अक्टूबर तक कोटा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

जानें क्या होगा रूट
आपको बता दें कि भोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14814, 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन पर रात 2:10 पर रुकेगी। वहीं ट्रेन का स्टॉप 10 मिनट के लिए होगा। ऐसे ही जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14813 सोगरिया स्टेशन पर रात 11:30 बजे रुकेगी। यह भी केवल 10 मिनट के लिए स्टेशन पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Vande Bharat Train: जयपुर से होकर गुजरेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं
जबलपुर अजमेर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12181 सोगरिया स्टेशन पर सुबह 6: 35 बजे आएगी। यह भी स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रुकेंगी। वही अजमेर- जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12182 रात 9:50 पर आएगी और 10 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी। आपको बता दें तकनीकी कार्य पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर और अच्छी सुविधा मिल सकेंगी।

5379487