rajasthanone Logo
Special Train : खाटूधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से रिंगस के बीच खाटू श्याम जी स्पेशल ट्रेन चलेगी । आइए जानते हैं इसकी पूरी टाइमिंग और सफर की खास बातें।

Special Train : जन्माष्टमी के मौके पर खाटू धाम दर्शन अब और भी आसान हो गया है। दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन किया है। इससे भक्त आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे और समय पर खाटू धाम पहुंचकर जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्याम जी के दर्शन कर पाएंगे। रेलवे ने इस सेवा के तहत दिल्ली रींगस और रींगस दिल्ली मार्ग पर तीन तीन ट्रिप्स का प्रबंध किया है। ट्रेन यात्रियों को समय पर रवाना होने और पहुंचने का पूरा ध्यान रखते हुए चलायी जाएगी। 

आज से ट्रेन की होगी संचालन

आज दिल्ली से खाटू श्याम दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होगी। 04415 दिल्ली-रींगस स्पेशल चलाई जाएगी। ट्रेन का संचालन आज से यानी कि 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से रात 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी अगली सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर रिंग्स स्टेशन पहुंचेगी। 

जानें वापसी के लिए ट्रेन टाइमिंग

यात्रियों के वापसी के लिए 04416 रींगस-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 15, 16 और 17 अगस्त को चलाई जाएगी। रींगस स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी और दोपहर करीब 1:45 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगा यात्रा का लाभ

दिल्ली और उत्तर भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को अब खाटू धाम दर्शन पहुंचने में आसानी होगी। जन्माष्टमी के लिए श्रद्धालु अब खाटू धाम दर्शन के लिए ट्रेन से आरामदायक यात्रा कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें...Railway PARS System : होगी अब आसान, रेलवे की नई हाईटेक सुविधा से तुरंत मिलेगी सीट

 

5379487