rajasthanone Logo
Jaipur Expressway: जयपुर में अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए बड़े कार्य किया जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Jaipur Expressway: जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में लेन व्यवस्था अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने अब दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए एनएचएआई से मदद मांगी है। आईजी प्रकाश ने कहा कि राजमार्ग के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए अवैध कट दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण बन चुके हैं।

राजमार्ग सुरक्षा में सुधार के लिए प्रस्तावित उपाय 

एनएचएआई प्रबंधन को पत्र लिखते हुए आईजी प्रकाश ने कहा कि अवैध कटों को बंद किया जाना चाहिए और साथ ही मध्यम और शोल्डर पर झाड़ियां को हटाया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने आवारा पशुओं के लिए गलियारे बनाने, गश्त बढ़ाने और राजमार्ग के किनारे गांव और कस्बों में पैदल यात्रियों की आवाजाही को कम करने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की भी सिफारिश की है।

यातायात और सड़क किनारे की समस्याओं का समाधान 

आईजी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राजमार्ग और स्लिप लेन के किनारे कई सड़क किनारे चाय की दुकानें, छोटे ढाबे और पंचर की दुकानें, यातायात जाम का कारण बनती हैं। खासकर तब जब ट्रक खड़े होते हैं। इस वजह से उन्होंने ट्रक चालकों के लिए किफायती सुविधाओं वाले विश्राम क्षेत्र को स्थापित करने का सुझाव दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लेन व्यवस्था को लागू करने के लिए छोटे गढ्ढों की मरम्मत और उचित लेन मार्किंग का भी अनुरोध किया है । इसी के साथ आईजी ने रेस्ट एरिया में ट्रक चालकों के लिए सस्ती धर्म वाले रेस्टोरेंट और दुकान खोलने की भी मांग की।

लेन प्रणाली अभियान के परिणाम 

इस प्रणाली को लागू होने के बाद से जयपुर पुलिस ने 4181 कार्यवाही की है। इसमें उल्लंघन के लिए 3154, खतरनाक ड्राइविंग के लिए 13, गलत दिशा में ड्राइविंग के लिए 8 और अवैध पार्किंग के लिए 884 कार्यवाहियां की गई है। इसी के साथ अब तक कुल 17 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Vande Bharat Train: जयपुर से होकर गुजरेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

5379487