rajasthanone Logo
Jaipur Richest City:  राजस्थान में जयपुर देश का एक ऐसा शहर है, जहां के लोग राजा-महाराजाओं वाली जिदगी जीते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

Jaipur Richest City: राजस्थान को उसके शाही अंदाज और रईसी के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह देश- विदेशों से लोग राजस्थान के इस शाहीपन का अहसास करने के लिए यहां आते हैं। इसके साथ आपको बता दें कि राजस्थान में जो बाहरी व्यक्ति आता है, उसका स्वागत शाही अंदाज के साथ किया जाता हैं। इसी शाही मेहमान नवाजी के कारण लोग राजस्थान की ओर खिंचे चले आते हैं। वहीं राजस्थान का इतिहास दर्शाता है, यहां के रॉयल्टी और रईसी को। आप को सुनकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन राजस्थान में आज भी लोग और कई शाही परिवार उसी तरह शाही अंदाज के साथ राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीते हैं। 

जयपुर हैं देश का सबसे अमीर शहर

राजस्थान के गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाने वाला शहर जयपुर देश के सबसे अमीर शहरों में से एक है। इस शहर में सर्वे किए जाने पर पता चला कि इस शहर में भारत में मौजूद शहरों में से सबसे कम गरीबी दर है। यहां के लोगों के पास आज भी काफी धन है। जिसकी वजह से यहां के लोगों की जिंदगी राजाओं जैसी है। 

वहीं बता दें कि यहां के आम लोगों के घरों की डिजाइन भी महलों जैसी बनाई गई है। यहां केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के द्वारा भी एक अच्छी जिंदगी जी जाती है। ये शहर शाही लोगों और महलों से भरा हुआ है, जहां के कई प्राचीन महलों में आज भी परिवार रहते हैं। 

जयपुर में सबसे अधिक पर्यटक 

जयपुर में पर्यटकों के अधिक संख्या में यात्रा किए जाने के पीछे का कारण यहां की इमारतें यहां का भोजन और विशेषकर यहां की मेहमान नवाजी। जो विदेशों से राजस्थान के गुलाबी शहर में आने को मजबूर कर देते हैं। जयपुर में जो भी लोग एक बार आ जाते हैं, वो बार-बार यहां आने का प्लान बनाते हैं। 

जयपुर में भारी संख्या में यात्रा के लिए लोगों का आने का कारण ये हैं कि जयपुर की होटल में ही पर्यटकों को राजा-महाराजाओं वाला अहसास करवा देते हैं। यहां ऐसे रिजॉर्ट होटल मौजूद है, जिनको प्राचीन काल के महलों की तरह बनाया गया है। जयपुर की इन होटलों में प्रत्येक कमरों में राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई देती है। जो जयपुर में राजा- महाराजाओं जैसे शाहीपन को दिखाती है।

इसे भी पढ़े:- Bikaner Film City: बीकानेर के लिए खुशखबरी, रायसर में बनने जा रही है फिल्म सिटी, जानिए क्या - क्या होगा फायदा

 

5379487