IRCTC Latest Update: त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में ट्रेन की टिकट की इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है कि कंफर्म टिकट मिलना ही मुश्किल हो जाता है। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है, जो की 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। आपको बता दें कि अब जनरल टिकट की बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा।
टिकट बिना आधार कार्ड के बुक नहीं हो पाएगी
अगर आप आप आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक करते हैं तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना अनिवार्य होगा। इसका मतलब यह है कि अब आपकी स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी तक की टिकट बिना आधार कार्ड के बुक नहीं हो पाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह नियम केवल तत्काल टिकट के लिए लागू था, जो की 15 जुलाई 2025 से लागू किया गया था। वहीं अब 1 अक्टूबर 2025 से यह नियम जनरल टिकट पर भी लागू कर दिया जाएगा। वहीं आपको बता दें अगर आपकी आईआरसीटीसी आईडी आधार से लिंक है तो ऐसे में आपको फायदा हो सकता है, क्योंकि ऐसे यूजर्स को टिकट बुकिंग शुरू होने से 15 मिनट पहले ही बुकिंग विंडो ओपन होने का मौका मिल सकता है।
आधार लिंकिंग जरूरी
रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए भी आधार लिंकिंग जरूरी कर दी है। इसका मतलब है कि अब कोई भी बिना आधार ऑथेंटिकेशन के तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकता है। जब आप टिकट बुक करते हैं तो उस दौरान आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, आप जब तक उसे ओटीपी को नहीं डालेंगे तब तक आपकी टिकट कंफर्म नहीं होगी। इस नियम से फर्जी वाड़ा कम होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- RSRTC: भीलवाड़ा में शुरू हुई नई ब्लू बसें, शहरों से कनेक्टिविटी हुई आसान
अगर आप अपनी आईआरसीटीसी आईडी आधार से लिंक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी पर लॉगिन करें। फिर उसके बाद My Account में जाकर Link Your Adhaar पर क्लिक करें, फिर इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी डालें इसके बाद आपकी आईडी आधार से लिंक हो जाएगी।