Jodhpur To Ramdevra Train : जोधपुर के लोक देवता बाबा रामदेव के भक्तों की श्रद्धा का मान रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए 9 अगस्त को एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की यात्रा को सुलभ बनाते हुए 9 अगस्त को जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रामदेवरा मंदिर के दर्शनार्थियों के आने जाने की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 9 अगस्त को जोधपुर से रामदेवरा के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी में चलाई जाएगी।
दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुविधा
उपरोक्त विशेष ट्रेन 04833, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल 1 ट्रिप जोधपुर से 9 अगस्त को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं को रामदेवरा पहुंचा देगी। इसी तरह वापसी के लिए ट्रेन संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल, 9 अगस्त को ही दोपहर 3 बजे रामदेवरा स्टेशन से रवाना होकर शाम 7 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एक ट्रिप के रूप में संचालित की जाएगी।
यात्रा के दौरान 6 स्टेशनों पर स्टॉपेज
उपरोक्त ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में 6 स्टेशनों पर रूकेगी। ये स्टेशन हैं मारवाड़ लोहावट, फलोदी, राईका बाग, मथानियां, मंडोर तथा ओसियां। इस ट्रेन के सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे जिनमें से 8 जनरल तथा दो गार्ड के लिए नियत डिब्बे रहेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए अपार खुशी व राहत
उपरोक्त विशेष प्रकार की रेल सेवा संचालित होने से रामदेव के दर्शन के लिए जाने वाले उन भक्तों को बहुत खुशी व राहत भरी सुविधा मिलेगी जो हर वर्ष भादवा मेले में शामिल होने के लिए रामदेवरा पहुंचते हैं। रेलवे ने अनारक्षित डिब्बे रखने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि अधिक संख्या में भक्त बिना किसी आरक्षण के रामदेवरा के लिए यात्रा कर सकेंगे। रेलवे का इस सराहनीय कदम से रामदेवरा के यात्रियों को विशेष सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही इसके चलते ट्रैफिक व ज्यादा भीड़-भाड़ को भी नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें...Khatushyamji Temple: खाटूश्याम जी-सालासर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी बसों की सुविधा, जानिए क्या होगा रूट