Jaipur Traffic Update: जयपुर के परकोटे क्षेत्र में लोगों को अब ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि परकोटे के अंदर ई रिक्शा के चलने पर बैन लगा दिया गया है। फिलहाल यह बैन कुछ दिनों के लिए ही लगा है। तंग गलियों में भीड़ पर काबू पाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। साथ ही पैदल यात्री और टूरिस्ट की सुविधा को बढ़ाने के लिए ई रिक्शा का संचालन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
ई रिक्शा बैन होने से जाम की समस्या हद तक कम होगी
मिली जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा बैन होने से जाम की समस्या हद तक कम होगी और टूरिस्ट बिना किसी परेशानी के पिंक सिटी में अच्छे तरीके से घूम सकेंगे। परकोटे की चारदीवारी में शनिवार से ई रिक्शा की एंट्री बंद है। ऐसे में 9000 ई रिक्शा चलने बंद हो गए हैं। ई रिक्शा बैन होते ही गाड़ियों ने रफ्तार पकड़ी है और छोटी चौपड़ खुली नजर आ रही है। यह फैसला पर्यटन सीजन का ख्याल रखते हुए लिया गया है। जिससे टूरिस्ट को बेहतर सुविधा मिलेगी, साछ ही घूमने में आसानी होगी। टूरिस्ट को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह बैन 22 दिन के लिए लगाया गया है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बैन 22 दिन के लिए लगाया गया है। 22 दिन तक चार दिवारी में कोई भी ई रिक्शा नहीं चलेगा। वहीं बैन लगने के बाद पहले ही दिन काफी बदलाव दिख रहा है। जहां भीड़ के चलते गाड़ियों का चलना मुश्किल हो जाता था। वहीं अब आसानी से गाड़ियों का आना-जाना हो रहा है।फिलहाल स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।










