rajasthanone Logo
Bandikui Jaipur Train: भारतीय रेलवे ने जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Train From Bandikui To Jaipur: जन्माष्टमी के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बांदीकुई और जयपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 

गोविंद देव जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन 

आपको बता दें कि हर साल जन्माष्टमी के मौके पर ऐतिहासिक गोविंद देव जी मंदिर में काफी भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जयपुर आते हैं। अब भीड़ को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन सेवा को शुरू करने का फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09701/09702 बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई विशेष ट्रेन को शुरू किया गया है। 

ट्रेन समय सारणी और समय 

ट्रेन संख्या 09701

यह ट्रेन 15 और 16 तारीख को रात 9:35‌ पर बांदीकुई से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 1:20 पर जयपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 09702 

वापसी ट्रेन 16 और 17 को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी और सुबह 5:15 पर बांदीकुई पहुंचेगी। 

मार्ग में महत्वपूर्ण पड़ाव 

यह ट्रेन के बीच बल्कि रास्ते में पड़ने वाले कई शहरों के लिए भी अच्छी खासी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह ट्रेन दौसा, खातीपुरा, गेटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर पर रुकेगी। 

तीर्थ यात्रियों के लिए राहत 

इस कदम का श्रद्धालुओं ने दिल से स्वागत किया है। दरअसल जयपुर का गोविंद देव जी मंदिर देश के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। जन्माष्टमी के दौरान यहां पर काफी भीड़ उमड़ती है। अब विशेष ट्रेन के संचालन से आसपास के जिलों के तीर्थ यात्रियों को जयपुर आने में सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Tourism: मानसून में जयपुर के इस गार्डन में होंगे साक्षात स्वर्ग के दर्शन, टिकट की कीमत व घूमने का समय यहां जानें

 

5379487