Ravindra Jadeja IPL 2026: रविंद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें संजू सैमसन के जरिए ट्रेड कर लिया। इसका ऑफिशियल अपडेट भी फ्रेंचाइजी की तरफ से शेयर कर दी गई है। साल 2012 से सीएसके के लिए खेल रहे इस खिलाड़ी को अब अपनी पुरानी टीम के लिए खेलना होगा। जी हां, आईपीएल 2008 और 2009 में राजस्थान के लिए जडेजा खेल चुके हैं। अब एक बार फिर उन्हें पुरानी टीम ने वापस बुला लिया है। आइए हम आपको बताते हैं, कि उन्हें इस टीम में कितनी सैलरी मिलेगी।
आईपीएल 2026 में रविंद्र जडेजा कितनी सैलरी लेंगे?
राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड के जरिए रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई डील में संजू सैमसन को देखकर जडेजा और सैम करन को ट्रेड किया है। इससे पहले सीएसके में जडेजा को कुल 18 करोड़ रुपए की सैलरी दी जा रही थी, लेकिन अब उनकी सैलरी में कटौती कर दी गई है। राजस्थान ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रखा है। इसका मतलब 4 करोड़ रुपए का नुकसान इस ऑलराउंडर को झेलना पड़ेगा।
SupeRR, SupeRR, SupeRR! 😂💗 pic.twitter.com/dbKKm6IIqr
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
आईपीएल में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन कैसा रहा है?
लेफ्ट हैंड के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले से 254 मैचों की 198 इनिंग्स में 28.10 की औसत और 130.24 की औसत से 3260 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 77 रन है। जड्डू ने 240 चौके और 117 छक्के भी मारे हैं। वहीं, गेंद से 254 मैचों की 225 पारियों में 7.67 की इकोनॉमी से 170 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5-16 है।
ये भी पढ़िए- IPL 2026: रवींद्र जडेजा और सैम करन को क्यों लेना चाहती है राजस्थान रॉयल्स? ये हैं 3 बड़ी वजह










