rajasthanone Logo
Deeg Wrestling Competition: राजस्थान के डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले के दौरान अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Deeg Wrestling Competition:जल महलों की नगरी डीग में नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले में रविवार की दोपहर अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन शहर के नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के प्रांगण में बनाए गये अखाड़े पर मेट पर अंकों के आधार पर डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

ये खिलाड़ी रहे विजेता

 निर्णायक की भूमिका निभा रहे शारीरिक शिक्षक चंद्रभान सिंह, वीरेंद्र सिंह,एवं दशरथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीग जिला केसरी 75 किलो से ऊपर प्रथम मोहना पहलवान नगला दादू , द्वितीय स्थान पर सौरभ दिदावली, तृतीय स्थान पर हरिश्चंद्र गिरसै, चतुर्थ पर पंकज गुर्जर परमदरा,जवाहर भारत केसरी 75 किलो से ऊपर प्रथम रोहित, द्वितीय हरीश अलवर, तृतीय अंकित पानीपत, चतुर्थ कुशलपाल भरतपुर,जवाहर राजस्थान केसरी 75 से ऊपर में प्रथम कुशलपाल, द्वितीय दीपक नूरपुर,तृतीय साहिल अलवर, चतुर्थ कौशल डीग रहे।

इसी तरह डीग जिला किशोर में 50 से कम में प्रथम मनीष सैनी डीग, द्वितीय सुमित परमदरा, तृतीय तिलक गुर्जर परमदरा, चतुर्थ मोहिन निमला रहे। वहीं 55 किलो से कम जिला किशोर में प्रथम श्यामवीर परमदरा, द्वितीय ओम हरी इमलारी, तृतीय रितेश सुहैरा, चतुर्थ सूरज पाल कामां रहे। 65 किलो से कम डीग जिला किशोर बसंत केसरी प्रथम मनोज परमदरा, द्वितीय अनिरुद्ध सिनसिनी, तृतीय ज़ुबैर गोपालगढ़, चतुर्थ पंकज पान्हौरी रहे। 78 किलो से कम जवाहर जिला कुमार में प्रथम मनोज परमदरा, द्वितीय अजय बरी,तृतीय उमेश सुहैरा, चतुर्थ अली मौहम्मद कामां रहे।

शुरु से ही पहलवानी का शौक

इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेलें के दौरान जो डीग में पहली बार मेट पर कुश्ती हो रही है। यह बहुत ही शानदार कुश्ती हो रही है। जो की यह मेला रियासत काल से चला आ रहा है। डीग में शुरु से ही पहलवानी का शौक रहा है। डीग के पहलवानों ने अपने डीग का पहलवानी में नाम रोशन किया है।

ये लोग रहे मौजूद


दंगल के दौरान नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डॉ शैलेश सिंह का 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक चंद्रभान पहलवान, वीरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, बिज्जो पहलवान, हरचंद पहलवान, हरि पहलवान, सुन्दर सरपंच, वीरा पहलवान,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राकेश गिरसै, खेमचंद कोली, राजेश खण्डेलवाल, तुषार कौशिक, पवन खण्डेलवाल, छत्रपाल सिंह, राजाराम, नीटू पाराशर, गौरव जांगिड़, सुनील दत्त चतुर्वेदी, सचिन शर्मा, विक्रम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Sports: तुंबडिया गांव के जूडो खिलाड़ी कर रहे जिले का नाम रोशन, 450 प्लेयर्स के साथ बनता जा रहा है खेल का हब

5379487