Ganesh Chaturthi 2025 Shubh Yog: सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है। इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जा रहा है और 8 सितंबर तक चलेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की जाती है। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन 5 दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और प्रीति, इंद्र योग के साथ ब्रह्म योग बन रहा है। गणेश चतुर्थी पर 5 दुर्लभ शुभ संयोग बनने से कुछ राशियों की अचानक किस्मत चमक सकती है। इसके साथ ही उनके करियर और कारोबार में तरक्की भी मिल सकती है। तो आइए इस खबर में जानते हैं आखिर गणेश चतुर्थी पर किन-किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए 5 दुर्लभ संयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान तुला राशि वाले लोगों की सेहत अच्छी रह सकती है। जो लोग शादीशुदा है उनके वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वही जो लोग शादीशुदा नहीं है उनके लिए अच्छे प्रस्ताव मिल आ सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसके साथ ही फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है। जो लोग किसी कार्य को लेकर परेशान हैं उनके कार्य जल्द ही पूरे हो सकते हैं। कार्यस्थल पर सीनियर का साथ मिल सकता है। वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी आय में वृद्धि हो सकती है।
कुंभ राशि
गणेश चतुर्थी पर 5 दुर्लभ संयोग बनने से कुंभ राशि वाले लोगों को शुभ फल मिल सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही आय के नए स्रोत भी बन सकते हैं। जो लोग निवेश किए हैं उनको धन का लाभ हो सकता है। जो लोग रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं उनके लिए अच्छा रहेगा। उनके मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। धन लाभ भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025 Me Kab Hai: इस साल कब है गणेश चतुर्थी का पर्व, जानिए शुभ तिथि और महत्व