rajasthanone Logo
Double Raja Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह हरियाली तीज के दिन अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, ऐसे में गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि गजलक्ष्मी राजयोग से किन-किन राशियों को फायदा होने वाला है।

Double Raja Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम-आकर्षण, धन, सम्मान, ऐश्वर्य, वैभव आदि का कारक माना जाता है। अगस्त माह में शुक्र एक साथ दो राजयोग बना रहे हैं, जो कुछ राशियों के जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं। अगस्त माह में शुक्र कर्क राशि में बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण और मिथुन राशि में गुरु के साथ युति करके गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण करेंगे। इन दोनों राजयोगों का बनना कुछ राशियों के जातकों के लिए सोने पर सुहागा हो सकता है।

Double Raja Yog
Double Raja Yog

पंचांग के अनुसार, धन-वैभव, सुख, शांति और एशो-आराम के कारक ग्रह शुक्र 26 जुलाई को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। आपको बता दें कि मिथुन राशि में पहले से गुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ऐसे में मिथुन राशि में गुरु और शुक्र की युति हो जाएगी और गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। हरियाली तीज 27 तारीख को पड़ रही है और इस दिन गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है। यह योग 21 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद 21 अगस्त को सुबह 1:25 बजे शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जहाँ बुध पहले से ही मौजूद होंगे। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। तो आइए उन लकी राशियों के लिए बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिथुन राशि

 

Double Raja Yog
Double Raja Yog

मिथुन राशि के लग्न भाव में गजलक्ष्मी और दूसरे भाव में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए समाज में सराहना मिलेगी। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। माँ लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। अचानक धन लाभ के भी योग हैं। पैतृक संपत्ति मिलने की प्रबल संभावना है। आत्मविश्वास में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है, जिससे आपको काफ़ी लाभ मिल सकता है। वाहन, मकान आदि ख़रीदने का सपना पूरा हो सकता है। आप राजाओं जैसी ज़िंदगी जीने में काफ़ी हद तक सफल हो सकते हैं।

धनु राशि

Double Raja Yog
Double Raja Yog

धनु राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है। धनु राशि वालों के लिए गजलक्ष्मी और लक्ष्मी नारायण योग काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत हो सकती है और नौकरी व व्यवसाय में काफी लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियाँ धीरे-धीरे ख़त्म हो सकती हैं। साथ ही, आपको अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है। रिश्ता मज़बूत रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको काफ़ी सफलता मिल सकती है। व्यापार के क्षेत्र में आपको काफ़ी लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किए जा रहे व्यवसाय में मुनाफ़ा मिलने के योग हैं। अचानक धन लाभ के योग हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपार सफलता मिल सकती है।

कुंभ राशि

 

Double Raja Yog
Double Raja Yog

इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का दोहरा राजयोग बनाना भाग्यशाली साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए अगस्त का महीना काफ़ी अच्छा रह सकता है। लक्ष्मी नारायण योग और गजलक्ष्मी राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को अपने काम के अनुसार फल अवश्य मिल सकता है। आपके अंदर रचनात्मकता बढ़ सकती है, जिसका आपको भरपूर लाभ मिल सकता है। संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है। आय के नए स्रोत खुलेंगे। साथ ही व्यापार में तेजी से वृद्धि हो सकती है। अपनी वाणी के बल पर आप कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर:- यह जानकारी सामान्य और ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है, इसकी पुष्टि राजस्थान वन नहीं करता है। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें।

5379487