Udaipur Sheep Accident: राजस्थान में लंबे समय से तेज वाहनों का कहर देखने को मिलता रहा है, जिसमें वाहनों के रफ्तार के कारण लोगों की मौत हो रही है। इस बीच राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेकाबू ट्रेलर ने 30 भेड़ों को बेरहमी से कुचल दिया और इस हादसे में एक के बाद एक सभी भेड़ों की चिखते-चिल्लाते मौत हो गई। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

गड़रियों ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ है। जहां सड़क से गुजर रही एक बेकाबू ट्रेलर ने 30 भेड़ों को कुचल दिया, जिसके बाद सभी भेड़ें सड़क पर तड़पने लगे और एक के बाद एक सभी की मौत हो गई। हादसे के बाद भेड़ों के शव सड़क पर यहां वहां बिखरे मिले। गड़रियों ने बहुत मुश्किल से तेज रफ्तार ट्रेलर को अपनी ओर आते देख कूद कर अपनी जान बचाई, नहीं तो भेड़ों के साथ गड़रियों की भी मौत हो जाती है।

आधे घंटे तक प्रभावित रही ट्रैफिक

बताया जा रहा है कि यह हादसा घसियार के लंबे ढलान पर हुआ। ट्रेलर और भेड़ दोनों ही गोगुंदा से उदयपुर की तरफ जा रहे थे, तभी ढलान के कारण ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रेलर सीधे भेड़ के झुंड पर चढ़ गया। इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार भी हो गया। इसको लेकर अगले आधे घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर ट्रैफिक चालू कराया।

सड़क से हटाया भेड़ों के टुकड़े

पुलिस की टीम ने सड़क पर बिखरे भेड़ों के शवों को सड़क से हटाया और हादसे को अंजाम देकर फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यहां इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी ट्रेलर चालक ने सतर्कता नहीं बरती और हाई स्पीड के कारण भेड़ों को कुचल दिया।