Road Safety New Rules: बीते दिन यानि सोमवार सुबह बहरोड़ और कोतवाली थाना परिसर में थाना अधिकारी विकट शर्मा की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट की मीटिंग आयोजित हुई थी जहां ट्रक यूनियन अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव सिंह के साथ और भी प्रमुख ट्रांसपोर्टर मौजूद थे। मीटिंग में ट्रैकों के संचालन को व्यवस्थित करना और हाईवे पर होने वाली अव्यवस्था को रोकने को लेकर बात की गई। 

ट्रक और भारी वाहन केवल थर्ड लाइन में ही चलेंगे
वहीं थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा द्वारा बताया गया कि आईजी के आदेश हैं कि 5 सितंबर तक ट्रांसपोर्टर और चालकों को समझाइए दी जाएगी। वहीं 5 सितंबर के बाद सख्ती बरती जाएगी। इसके साथी हाईवे पर गाड़ी चलाने के नियमों कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि ड्राइवर को बताया जाए कि वह अपनी गाड़ियों को सही लेने में चलाएं। अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में न जाएं। इसके साथ से उन्होंने बताया कि ट्रक और भारी वाहन केवल थर्ड लाइन में ही चलेंगे। 5 सितंबर के बाद अगर ट्रक पहले या दूसरी लाइन में मिलता है तो उसके साथ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चालान भी काटा जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Updates: राज्य में आज और कल होगी जमकर बारिश, बचाव के लिए सेना से मांगी मदद, 25 जिलों में अलर्ट जारी

घटनाओं में भी कमी आएगी और यातायात भी सुचारू रहेगा
थाना अधिकारी ने ट्रांसपोर्ट यूनियन से अपील की है कि सभी अपने-अपने ड्राइवर को इन नियमों के बारे में बताएं और उन पर पालन करने के लिए भी जोर दें। इन नियमों को अपनाने के बाद से घटनाओं में भी कमी आएगी और यातायात भी सुचारू रहेगा। वहीं मीटिंग में मौजूद सभी ट्रांसपोर्ट द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने ड्राइवर को नियमों के बारे में बताएंगे और सुरक्षित करेंगे कि वह नियमों का सही तरीका सही पालन करें।