rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में आज और कल जमकर बारिश होगी। कई जगहों पर जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों खासकर कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बिगड़ते हालातों के बीच स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए सेना से भी मदद की मांग की है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके बाद कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है।

पिछले 24 घंटे का मौसम संबंधी डेटा 

आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह तक नागौर, चूरू, जालौर, उदयपुर और सिरोही में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश नागौर में हुई। यहां 173 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ सीकर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, धौलपुर और अजमेर में भी जमकर बारिश हुई।

जिला में तापमान में उतार चढ़ाव 

राज्य में भारी बारिश के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का रहा। यहां तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। इसी के साथ सिरोही में सबसे कम तापमान रहा। यहां का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर का 25 कोटा का 23 बीकानेर का 24 जोधपुर का 25 और बाड़मेर का 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। 

 ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी 

लगातार हो रही बारिश की वजह से आईएमडी ने आज और कल के लिए मौसम अलर्ट जारी किए हैं। जैसलमेर, जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ सभी पश्चिम में जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट को जारी किया है। इसी के साथ अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून की गतिविधि रहेगी जारी 

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर से जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज और जमशेदपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ सक्रिय है। इस वजह से कल से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather Updates: मानसून का नया दौर शुरू, राज्य के बड़े हिस्से में होगी भारी बारिश, 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी

5379487