Railway Update:रेल यात्रा को ज्यादा सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए नया कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि में रेल गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 4891 जोधपुर हिसार एक्सप्रेस ट्रेक 20 से 24 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी। वही 3 से 19 जनवरी तक यह गाड़ी जोधपुर स्टेशन के बीच ही संचालित होगी। मतलब है कि चूरू हिसार खंड में आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ऐसे ही गाड़ी 14892 हिसार जोधपुर एक्सप्रेस 21 से 25 जनवरी तक पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
रेवाड़ी एक्सप्रेस 18 से 24 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी
वहीं 4 से 20 जनवरी तक यह गाड़ी हिसार के स्थान पर चुरु स्टेशन से रवाना होगी गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर रेवाड़ी एक्सप्रेस 18 से 24 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त चार से 17 जनवरी तक यह गाड़ी जोधपुर से लोहारू स्टेशन के बीच संचालित होगी। इस अवधि में ही गाड़ी जोधपुर से अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे से रवाना होगी।
हरिद्वार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 और 22 जनवरी को रद्द होगी
गाड़ी संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस हरिद्वार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 और 22 जनवरी को रद्द होगी। गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार भावनगर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 और 24 जनवरी को रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित ट्रेनों की लेटेस्ट अपडेट जानने के बाद ही यात्रा की प्लानिंग करें।