Rajasthan Tourism: जयपुर समेत राजस्थान के कई मुख्य टूरिस्ट प्लेस पर घूमना अब महंगा हो जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अधीन आने वाले ऐतिहासिक स्मारकों, संग्रहालयों और कला दीर्घाओं की प्रवेश शुल्क दरों को बढ़ा दिया गया है। ये नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। आपको बता दें कि 2015 के बाद टिकट दरों को  पहली बार बढ़ाया गया है। जिसके तहत आमेर महल में भारतीय टूरिस्ट को ₹200 और विदेशी टूरिस्ट को 1000 रुपए टिकट के लिए देने होंगे।

यह फैसला टूरिस्ट की सुविधा और रखरखाव के खर्च को देखते हुए लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया पिछले 3 महीने से चल रही थी। जिसे अब अंतिम दिया गया है। ज्यादातर मुख्य स्मारकों पर टिकट की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किले पर अब इंडियन टूरिस्ट को ₹100 की टिकट और विदेशी टूरिस्ट की टिकट ₹600 कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Indian Railway: 1 जनवरी से लागू होगी नई समय सारणी, जून में 66 ट्रेनों के समय व ठहराव में बदलाव

इसके साथ ही इसके साथ ही सरकार ने एक नई सुविधा भी शुरू की है। राज्य के विभागीय संरक्षित स्मारकों, संग्रहालयों और कला दीर्घाओं के लिए प्रवेश टिकट लागू किया गया है। इस टिकट के तहत भारतीय पर्यटक 1300 रुपये और विदेशी पर्यटक 5500 रुपये शुल्क देकर एक बार भुगतान कर 10 दिनों तक संबंधित स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।