rajasthanone Logo
Horror Village In Rajasthan: आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के एक ऐसे गांव के बारे में जो अब खंडहर हो चुका है। आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी।

Horror Village In Rajasthan: लुहासा जो की राजस्थान के भरतपुर जिले में बसा है, अब खंडहर में बदल चुका है। कभी एक संपन्न और खुशहाल रहा यह गांव अब वीरान हो चुका है। आईए जानते हैं क्या रहा इस गांव का इतिहास और क्या थी वजह इसके वीरान होने की। 

गांव का अतीत 

यह गांव हमेशा से बेजान नहीं था। ऐसा कहा जाता है की एक बार इस गांव के मुखिया ने एक निर्दोष व्यक्ति को दंडित कर दिया था। अपमान से आहत होकर उसे निर्दोष व्यक्ति ने अपनी जान दे दी थी। इसके बाद यह गांव अजीबोगरीब घटनाओं का साक्षी बना। गांव वालों को अजीब आवाजें सुनाई देने लगी। जैसे कोई रो रहा हो, फुसफुसा रहा हो और चीख-चिल्ला रहा हो। यह घटनाएं खास तौर पर सूर्यास्त के बाद होती थी। इसके बाद ग्रामीणों के बीच भय बैठ गया। एक-एक करके लोग इस गांव को छोड़ने लगे और इसी वजह से एक समय के बाद यह गांव खंडहर हो गया। 

सुनसान हो चुकी है सड़के 

अब इस गांव को भूतहा घोषित कर दिया गया है। इस गांव की हवेलियां अब खंडहर हो चुकी है। अब इस गांव में दिन के उजाले में भी कोई प्रवेश नहीं करता। अगर कुछ जरूरी ही काम हो तो लोग समूह बनाकर गांव में जाते हैं। हालांकि रात होने से पहले सभी लोग वापस आ जाते हैं और इसकी सीमाओं को पार करने की हिम्मत नहीं करते। अब सूर्यास्त के बाद इस गांव में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
इसके बाहर दो पवित्र स्थल है। एक चामड़ माता मंदिर और दूसरा वीर बाबा का थान। यहां पर लोग बाहर से ही प्रार्थना और परिक्रमा करके वापस आ जाते हैं, लेकिन गांव में जाने की हिम्मत नहीं करते। लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे दिन ढलता है लुहासा के आसपास ठीक है और भूतिया बड़बड़ाहट गूंजने लगती है।

ये भी पढ़ें:- Second Hawa Mahal Of Rajasthan: यह है राज्य का दूसरा हवा‌ महल, फोटोशूट के लिए है एक दम परफेक्ट लोकेशन

5379487