Suposhan Nutri Kit: मातृ स्वास्थ्य और बाल पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य भर में गर्भवती महिलाओं को 'सुपोषण न्यूट्री किट' वितरित की जाएगी। यह योजना उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा 2025-26 के बजट में घोषित की गई है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।
मातृ स्वास्थ्य पर दिया जाएगा ध्यान
इस योजना का उद्देश्य है गर्भावस्था के अंतिम पांच महीने के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है। इस पहल के बाद मां और बच्चे के स्वास्थ्य की देखरेख की जाएगी और शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी।
क्या है न्यूट्री किट में
यह किट 3 किलो की है। इस किट में छह जरूरी खाद्य पदार्थ है। इनमें एक किलो देसी घी, 500 ग्राम खजूर, मखाना या दूसरे सूखे मेवे, गुड़, भुने हुए चने और मूंगफली शामिल है। इस किट को काफी सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य प्रतिरक्षा को मजबूत करना, हीमोग्लोबिन के स्तर में सुधार करना और गर्भवती महिलाओं को ऊर्जा प्रदान करना है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए किया जाएगा वितरण
जो भी गर्भवती महिला आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत है उन सभी को न्यूट्री किट उपलब्ध कराई जाएगी। ये किट जुलाई में आवंटित की जाएगी। डेटा के मुताबिक राजस्थान भर के आंगनबाड़ी केदो में लगभग 2.35 लाख गर्भवती महिलाएं पंजीकृत है। इस योजना के लिए 25 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है। योजना के लिए सभी आर्थिक और सामाजिक पृष्ठभूमि की महिलाएं पात्र है बस शर्तें नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में उनका पंजीकरण होना चाहिए। इसी के साथ वें काम से कम 4 महीने की गर्भवती होनी चाहिए।
इस योजना के तहत महिलाओं को दो बार न्यूट्रि किट वितरित की जाएगी। सबसे पहले जब महिला पांचवे महीने में होगी और फिर दूसरी बार नौ वें महीने में।
ये भी पढ़ें...Date Cultivation: खजूर की खेती के लिए मशहूर है राजस्थान का यह जिला, मुस्लिम देशों से आती है भारी डिमांड