Rajasthan Aadhar Kendra: हनुमानगढ़ जिले में सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। दरअसल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने पूरे जिले में 61 नए आधार केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा है। अधिकारियों को कहना है की तैयारी शुरू हो चुकी है और प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भी भेज दिया गया है। मंजूरी के मिलते ही इन केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत
आपको बता दें कि वर्तमान में हनुमानगढ़ की कई तहसीलों और बड़े गांव में आधार केंद्र नहीं हैं। जिस वजह से निवासियों को कई जरूरी सेवाओं के लिए 40 किलोमीटर तक दूर जाना पड़ता है। पहले के केंद्रों को अनियमितताओं की वजह से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था, जिससे नागरिकों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई थीं।
विभाग की पहल और मांग
हनुमानगढ़ के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निर्देशक ने इस बात की पुष्टि की है कि जिले के सभी हिस्सों से आधार सेवाओं के विस्तार की काफी ज्यादा मांग आ रही है। उन्होंने कहा कि हमने एक विस्तृत प्रस्ताव को तैयार करके सरकार को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही इन केंद्रों को खोल दिया जाएगा।
मौजूदा आधार केंद्र
फिलहाल जिले में अलग-अलग स्थान पर 32 एनरोलमेंट क्लाइंट मल्टीप्ल प्लेटफार्म मशीन स्थापित हैं। हनुमानगढ़ में तीन मशीन, पीलीबंगा में 10, नोहर में तीन, भादरा में चार, रावतसर में एक और टिब्बी में पांच मशीनें हैं।
सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना कर रहे क्षेत्र
आपको बता दें कि पल्लू शहर में आधार केंद्र का ना होना काफी ज्यादा बड़ी चुनौती बन चुका है। आसपास के लगभग 60 गांव के निवासियों के साथ क्षेत्र के लोगों को आधार संबंधी सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इतना ही नहीं बल्कि आधार कार्ड न होने की वजह से कई बच्चे स्कूल में दाखिला भी नहीं ले पा रहे। अब आशा है कि सरकार इन केंद्र को मंजूरी देकर उनकी कठिनाइयों को समाप्त कर देगी।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट