Sikar To Tirupati Direct Train : तिरुपति बालाजी के भक्तों के लिए खुश होने वाली खबर ये है कि 9 जुलाई से सीकर जिले से सीधे तिरुपति बालाजी जी के लिए रेल सेवा संचालित होने जा रही है। हरियाणा के हिसार से चलने वाली ये ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी। इस ट्रेन में 20 थर्ड एसी तथा 2 पावर कार समेत कुल 22 डिब्बे रहेंगे। वीकली शेड्यूल पर चलने वाली ये ट्रेन 24 सितम्बर तक अपनी निर्धारित 22 ट्रिप पूरी करेगी। तीर्थयात्रा करने वालों के लिए रेल से सफर करना अभी भी ज्यादा सुविधाजनक व सस्ता साधन है। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से सीकर से बाला जी दर्शन के लिए सीधे रेल द्वारा दर्शनार्थी तिरुपति पहुंच सकते हैं। 

इस प्रकार होगी ट्रेन की टाइमिंग

9 जुलाई से 24 सितम्बर तक ट्रेन नंबर 07717 हर बुधवार रात्रि 11.45 बजे तिरुपति से हिसार के लिए रवाना होकर शनिवार दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी बीच रेल रींगस में शनिवार प्रातः 7.10 व सीकर जंक्शन पर प्रातः 8.30 पर पहुंचेगी। इसी क्रम में 13 जुलाई से 28 सितंबर तक हर रविवार गाड़ी संख्या 07718 यह ट्रेन हर रविवार रात 11:15 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होगी और बुधवार सुबह 11:30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन सोमवार सुबह 4:20 बजे सीकर स्टेशन और सुबह 5:05 बजे रींगस स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन दोनों स्टेशन पर लगभग 5 मिनट के लिए रुकेगी।

निर्धारित स्टॉपेज वाले स्टेशन

उपरोक्त ट्रेन के निर्धारित रूट रेणिगुंटा, राजामपेटा, कड़पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, गुंटकल, डोन, कुर्नूल सिटी , गडवाल, महबूबनगर, जडचर्ला, काचीगुडा, मलकाजगिरी, मेडचेल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगाव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू तथा सादुलपुर स्टेशनों पर यथाक्रम स्टॉपेज होगा।

ये भी पढ़ें...New Airports In Rajasthan: ट्रेन नहीं अब प्लेन से पहुंचिए आबू, सीकर समेत 5 शहरों के लिए हवाई सेवा का खाका तैयार