Sikar News: सीकर के शांति नगर कॉलोनी में बीते दिन शनिवार को शाम अचानक जहरीली गैस फैल गई, जिससे 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। जिसमें 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। कॉलोनी में 2 घंटे तक हालात बिगड़े रहे। वहीं बीमार होने वालों में बच्चे और बहुत ज्यादा शामिल हैं।
कॉलोनी में जहरीली गैस फैलने की वजह से लोगों को उल्टी, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने जैसी परेशानी होने लगी। वहीं इसके बाद 40 लोग एसके अस्पताल में पहुंचे। जिसमें 22 बच्चों और बुजुर्गों को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत पड़ी।
कॉलोनी में रहने वाले महेश ने बताया कि शाम 6:30 बजे अचानक धुंआ फैलने लगा। जिससे काफी बदबू भी आ रही थी। देखते ही देखते आसमान में गुबार जैसा दिखने लगा और बच्चों को चक्कर आने लगे। इसमें से दो बच्चे बेहोश हो गए। ऐसे में तुरंत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं कॉलोनी में गैस फैलने के बाद निजी अस्पतालों में भीड़ लगनी शुरू हो गई। ऐसे में देर रात शांति कॉलोनी में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था।