UGC Protest: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। यूजीसी के जैसे ही इस नए बिल का ऐलान हुआ, पूरे देश में सवर्ण द्वारा आंदोलन की स्थिति बन गई है। यह आंदोलन बीजेपी सरकार के खिलाफ बढ़ती जा रही थी। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस फैसले पर रोक लगा दी है और यूजीसी को कहा कि इसे वापस लिया जाए। इस यूजीसी बिल के खिलाफ जयपुर में 1 फरवरी को बड़ा आंदोलन का ऐलान कर दिया गया है। यह ऐलान राजपूत करणी सेना और विप्र महासभा की ओर से की गई है।

करणी सेना ने दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपूत करणी सेना और विप्र महासभा की ओर से 1 फरवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही यूजीसी के इस नियम पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इसे वापस लेने को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। इसी को देखते हुए राजपूत करणी सेना और विप्र महासभा ने चेतावनी दे दी है कि हम शहीद स्मारक पर 1 फरवरी को बड़ा आंदोलन करेंगे।

इन समाज के लोगों ने की बैठक

बताया जा रहा है कि राजपूत सभा भवन में हुई एक बैठक में राजपूत समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, कायस्थ समाज सहित अन्य समाजों ने एक संघर्ष समिति का गठन किया। यही समिति आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेगी। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने यूजीसी के नियमों की तुलना ब्रिटिश सरकार द्वारा लाए गए रॉलेट एक्ट से की है और कहा जब तक यूजीसी इस फैसले को वापस नहीं ले लेती है, तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।