Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल छाए हुए हैं। ऐसे में लगातार तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बात करें तो करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं दिन भर बादल छाए रहने की वजह से धूप कम देखने को मिली है। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
22 से 24 जनवरी तक बारिश होने की आशंका
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 22 से 24 जनवरी तक बारिश होने की आशंका है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग में 22 से 23 जनवरी और जयपुर व भरतपुर संभाग में 23 और 24 जनवरी को बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। फिलहाल जयपुर में लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है। यहां का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें- जयपुर में बन रहा ऑक्सीजन पार्क: JDA 65 करोड़ की लागत से कर रहा तैयार, जानें क्या कुछ सुविधाएं मिलेगी
जयपुर के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में जयपुर के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 21.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।