Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से अब लोगों को राहत मिली है। धौलपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश देखने को मिली को वहीं राज्य के कई जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग द्वारा कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में आसमान साफ रहने की आशंका जताई है।
कई हिस्सों में हुई अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बीते 24 घंटे में उदयपुर, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, कोटा, चित्तौड़गढ़, झंझनूं में बारिश हुई। वहीं धौलपुर के मनिया में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली। यहां बारिश 54 MM देखने को मिली। इसके साथ ही हनुमानगढ़ में 13 MM, संगरिया में 13 MM, झालावाड़ के खानपुर में 25 MM. कोटा के पीपल्दा में 13MM, मंडाना में 10 MM, चित्तौड़गढ़ में 21 MM, भरतपुर के कामां में 19MM, रूपवास में 25MM, डीग में 10 MM बारिश देखने को मिली।
ऐसा रहा तापमान
वहीं बीते दिन यानि बुधवार को अजमेर में 31. 4 डिग्री , अलवर 32.2 डिग्री, जयपुर में 32.5 डिग्री, पिलानी में 32.9 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 33.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.9 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 33.9 डिग्री, बीकानेर में 34.6 डिग्री तापमान रहा।
यह भी पढ़ें- Jaipur Flights: यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, जयपुर से गाजियाबाद के लिए शुरू हुई उड़ानें
जारी किया गया अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण- पश्चिमी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र ऊपर लो प्रेशर सिस्टम देखने को मिल रहा है। जो कि आने वाले दिनों में पश्चिम या उत्तर- पश्चिम दिशा की और आने की आशंका है। जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसका असर 18 जुलाई को देखने को मिल सकता है। जयपुर, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।