Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है। इस वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लेकिन इसी बीच पश्चिमी क्षेत्र अभी भी भीषण गर्मी से जूझ रहा है। शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, जयपुर, अजमेर और नागौर समेत कई इलाकों में 9 इंच तक बारिश दर्ज की गई। 

पूर्वी राजस्थान भीगा

बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव सवाई माधोपुर पर रहा। यहां 214 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस वजह से शहरी इलाकों में बाढ़ तक आ गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि श्याम वाटिका क्षेत्र और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भारी बारिश की वजह से जिला कलेक्टर कार्यालय के आसपास घुटनों तक पानी भर गया। सीकर में तो दुकानों पर स्थानीय विधायक के घर तक में भी पानी घुस गया था। 

नदिया उफान पर 

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों में पानी का बहाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस वजह से अधिकारियों को ओवरफ्लो से बचने के लिए कोटा बैराज और काली सिंध बांध से पानी को छोड़ना पड़ा। जयपुर और आसपास की जगह के लिए एक प्रमुख जल स्रोत बीसलपुर बांध का जलस्तर 313 आरएल मीटर से थोड़ा ऊपर तक बढ़ गया। 

इस मौसम में हुई भयंकर बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक इस साल के औसत से 133 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान में जून से लेकर जुलाई तक 167 मिमी बारिश हुई। जबकि औसत 70 में बारिश होती है। 

पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी जारी 

पश्चिमी जिलों में कम बारिश की वजह से बेसन गर्मी जारी है। गंगानगर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी के साथ बीकानेर में 40 डिग्री और हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलौदी‌, चूरू और बाड़मेर जैसे जिलों में तापमान 36 डिग्री से लेकर 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। 

जिलों में अलर्ट जारी 

मौसम विशेषज्ञों को के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पूर्वी राजस्थान में माध्यम से भारी बारिश रहेगी। इसी वजह से रविवार यानी कि आज के लिए 29 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश ने किया जन जीवन अस्त व्यस्त, बने बाढ़ जैसे हालात, 23 जिलों में अलर्ट