Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। अजमेर, पुष्कर, बूंदीस सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहर बाढ़ से जूझ रहे हैं। नदियां, नाले और बांध उफान पर हैं जिससे पूरा राज्य जलमग्न हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सवाई माधोपुर में, मायापुर डूंगरी, टापरी गुजरान और भाई भाई की ढाणी गांव मल्हारना डूंगर उपखंड मुख्यालय से पूर्ण रूप से कट गए हैं।
बारिश से अस्थाई राहत का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भारी बारिश से राहत मिलने की काफी ज्यादा उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि कुछ जगहों पर स्थानीय बादल और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
जुलाई के अंत तक होगी वापस से बारिश
अल्पकालीन राहत के बावजूद मौसम विभाग का यह अनुमान है कि 27 या फिर 28 जुलाई के आसपास बारिश फिर से शुरू हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत तक एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा जिसे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश फिर से शुरू होगी।
इस सीजन में राजस्थान में बारिश के आंकड़े
इस सीजन में राजस्थान में अब तक औसत 108 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश हुई है । पिछले 24 घंटे में कई जगह काफी तेज बारिश दर्ज की गई। आपको बता दें की जोधपुर के बालेसर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 175 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शहला में 110 एमएम, बावड़ी में 93 एमएम, ओसियां में 78 एमएम, सेतरावा में 76 एमएम, शेरगढ़ में 60 एमएम, लोहावट में 43 एमएम, बापिनी में 44 एमएम और भोपालगढ़ में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जैसलमेर के पोकरण में 43 एमएम, नाचना में 60 एमएम और पाली में 59 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश की वजह से शहरी इलाकों में आई बाढ़, स्कूलों की हुई छुट्टियां, 14 जिलों में अलर्ट