Rajasthan Weather Updates: भीलवाड़ा से लेकर जोधपुर, अजमेर से लेकर बांसवाड़ा तक हर जगह भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इसी वजह से जल सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई है।
भारी बारिश की वजह से हुई त्रासदी
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से त्रासदी देखने को मिली। भीलवाड़ा में दो चचेरे भाई बरसाती नाले में बह गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अजमेर रेलवे स्टेशन भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इसी के साथ जोधपुर और पाली में भी बारिश की वजह से घरों के दीवारें ढह गई।
राज्यभर में अलर्ट जारी
राज्य में बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, सिरोही को रेड अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ जोधपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, जालौर, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। बाकी सब जिले येलो अलर्ट पर रखे गए हैं।
जिलों में वर्षा के आंकड़े
राजस्थान के बारां में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज गई। इसके अलावा कोटा में 63 मिमी, अजमेर में 50, पुराने पुष्कर में 56 और पाली के देसूरी में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भीलवाड़ा के करैरा में 66 मिमी, बूंदी में 75 और चूरू में 68 में बारिश दर्ज की गई।
जिलों का तापमान
अजमेर का तापमान 33 डिग्री, जयपुर 31.8, अलवर 30, कोटा 30.7, जोधपुर 35.1, हनुमानगढ़ 33, नागौर 34.6, उदयपुर 32.02, पिलानी 34 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: राज्य मानसून तीव्र रूप से सक्रिय, जल भराव की वजह से जनजीवन बेहाल, सभी जिलों में अलर्ट