Rajasthan Weather Update: मानसून के जाने के बाद भी बारिश का दौर अभी जारी है। वही बंगाल की खाड़ी में बने एक स्ट्रांग सिस्टम के कारण से राज्य में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसका सबसे ज्यादा असर उदयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य के तीन से पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं राजस्थान के शेष हिस्सों में मौसम साफ रहने की आशंका है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है जो कि अभी आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा के तट पर है। धीरे-धीरे करके यह राज्य की और बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- Railway Latest Update: त्योहारों पर अब आसान होगा सफर, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच
शहरों में अधिकतम तापमान बढ़ गया
वहीं बीते दिन यानी शनिवार की बात करें तो करौली धौलपुर सवाई माधोपुर के हिस्से में दोपहर के बाद बदल छाए रहे। कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। करौली शहर में 1MM, कुड़गांव में 2MM, सवाई माधोपुर के खंडहर में 1MM, बूंदी के रायथल में 6MM, झालावाड़ के गंगाधर में 5MM, सुनेल में 6MM और धौलपुर के राजाखेड़ा में 4 MM बारिश देखी गई। वहीं पश्चिम जिलों की बात करें तो यहां मौसम साफ रहा। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर समेत अन्य शहरों में अधिकतम तापमान बढ़ गया।