rajasthanone Logo
Railway Latest Update: त्योहार पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेन में एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं इसमें कौन सी ट्रेन शामिल हैं।

Railway Latest Update: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वहीं त्यौहार सीजन को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है। यह त्योहार में बढ़ती हुई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इसमें सीकर के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेनें भी शामिल हैं। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा और सफर करने में भी आसानी होगी।

जानें किस ट्रेन में कितने कोच बढ़ाए जाएंगे 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार- तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक हिसार से 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक तिरुपति से एक थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 04715 / 04716 बीकानेर साईं नगर-शिरडी-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और शिरडी से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक थर्ड एसी और एक सेकंड स्लीपर डिब्बा बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: जोधपुर से दिल्ली जाने में अब लगेंगे 8 घंटे, जानें क्या होगा किराया

गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर बांद्रा- टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन में 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बांद्रा- टर्मिनस से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी और एक सेकंड स्लीपर डिब्बा बढ़ाया जाएगा। गाड़ी संख्या 04705/04706 श्री गंगानगर -जयपुर -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 जनरल डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। वहीं गाड़ी संख्या 19701/19702 जयपुर -दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक सेकंड स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा।

5379487