Rajasthan Weather: राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं उत्तर की ओर से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तेजी से सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। वहीं दिन के समय तेज धूप और रात के समय ठंड एहसास होने लगी है। ऐसे में कई जगह का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी देखने को मिला है। अगर बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें तो सीकर और नागौर की रात सबसे ज्यादा ठंडी देखने को मिली।
राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है
ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही शहर का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 16.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 16.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.8 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला। वहीं अगर राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात करें तो जयपुर में 21 डिग्री सेल्सियस,श्री गंगानगर में 21.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Good News For Farmers: किसानों का खत्म होगा तीन साल का इंतजार, नवंबर के अंत तक पूरे होंगे कृषि कनेक्शन
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में शीत लहर की स्थिति अभी नहीं बनी है। वहीं उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं की असर के कारण तापमान धीरे-धीरे नीचे की ओर आ रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 1 से 2 सप्ताह के अंदर राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिलों में ठंडक बढ़ सकती है।