rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड को लेकर हाई अलर्ट है। आपको बता दें कि कल यानी रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में घने कोहरे में साथ काले बादल छाएंगे।

Weather Update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक तापमान 2 डिग्री तक और गिर सकता है. साथ ही आज और कल कुछ स्थानों पर शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, यानी रात के साथ साथ दिन भी ठंडे हो रहे हैं. प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा. बाड़मेर में 28.4 अधिकतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले 2 दिनों की कंपकंपाने वाली सर्दी के बाद कुछ राहत नजर आई है.

उदयपुर संभाग में छाया कोहरा 

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं कोहरा दर्ज किया गया. अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. यह सीकर के फतेहपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 5 डिग्री, पाली और अंता में 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नागौर में 6.6, सीकर में 7.5,  लूणकरणसर में 6.1, दौसा में 5, और अलवर में 6 डिग्री तापमान रहा.

जयपुर में तेज सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड 

बीते दिन राजधानी जयपुर में अधिकतम 23.7 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. तापमान में गिरावट के साथ ही तेज सर्द हवा ठंड के एहसास को और बढ़ा रही है. जयपुर में अगले 1-2 दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 7 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. आज कुछ शहरों में शीतलहर की संभावना है. अलवर, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर और चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

5379487